रायबरेली। जिसमें अति कुपोषित शिशुओं की जांच की गई। जांच में गंभीर रोगों से ग्रसित शिशुओं को पोषण किट व दवाएं भी वितरित की गई। विभाग में पंजीकृत 180 अति कुपोषित शिशुओं में पंजीकृत हैं जिनमें से 136 शिशुओं की वज़न लम्बाई आदि स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।
जांच के दौरान कुपोषित शिशुओं को विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, आयरन, एल्वेंडाजाल व पैरासिटामोल आदि दवाएं भी दी गईं। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन, डॉ मधु, डॉ शबीना खान, डॉ अनुज, आशा सुपरवाइजर आशा यादव, उर्मिला सिंह, मीना सोनकर के अलावा कई आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां व अभिभावक मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट
Click