चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज कोतवाली परिसर करबी में मठ मंदिरों के साधु-संतों गुरुद्वारा तथा मस्जिदों के अनुयायियों से कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी ने सभी धर्मों के अनुयायियों से कहा कि आप लोग जनता के बीच संदेश भेजें कि इस महामारी से कैसे बचा जा सके क्योंकि आप लोगों का समाज में बहुत बड़ा महत्व रहता है और आप लोगों की बात लोग मानते हैं आप लोग समाचार पत्र के माध्यम से तथा इलेक्ट्रॉनिक चैनल व व्हाट्सएप ग्रुप में अपने ऑडियो वीडियो भेज कर लोगों को जागरूक करें इसके अलावा अपने अपने क्षेत्रों में भी निकल कर के लोगों को जागरूक करें साधु संतों से कहा कि मठ मंदिरों पर संत महंतों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराएं। उन्होंने मस्जिदों के काजी व मौलवी से कहा कि शहर में कैसे इस महामारी से बचाएं इसमें आप सबका सहयोग रहता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो गंभीरता से नहीं ले रहे हैं को रोना से लड़ने का सबसे बड़ा उपचार सोशल डिस्टेंसिंग है मस्जिदों पर कोई नमाज पढ़ने न आए वहां पर ताला बंद कर दे लोग अपने अपने घरों पर नवाज अदा करें और लोगों को बताएं कि कुछ दिनों के लिए यह है इसका परहेज करें तो हम इस महामारी से बच सकते हैं आप लोग आगे बढ़कर सब लोगों की जान बचाये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोग यह देख ले कि जो निजामुद्दीन दिल्ली से अगर कोई व्यक्ति आया है उसकी जानकारी हो तो तत्काल बताएं क्योंकि यह खतरा आप हम सबके लिए है आप लोग समाज में प्रभावशाली हैं और आपकी बात सब कोई सुनता है कोई समस्या हो तो अवगत कराएं उसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा।
कामतानाथ प्रमुख द्वार के संत मदन गोपाल दास ने कहा कि भगवान कामतानाथ जी की कृपा है यहां चित्रकूट की धर्मनगरी पर कुछ नहीं होगा हम आप लोगों को इस महामारी से निपटना है स्वयं अपना व अपने परिवार का बचाव करें मेरी यही सब से अपील है।
कजियाना मस्जिद के हाफिज मुर्जरिब रहमान ने कहा कि हम समाज को अधिक से अधिक जानकारी इस महामारी के बचाव के संबंध में देंगे तथा जिला प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन कराया जाएगा।
इस अवसर पर दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास, श्रीमदगजेंद्र नाथ मंदिर के पुजारी प्रदीप तिवारी, शहर काजी सरफराज अहमद जामा मस्जिद के उबेद हाफिज सहित विभिन्न धर्म गुरुओं के अनुयाई तथा उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव कोतवाली प्रभारी कर्वी अनिल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।