इस भाजपा नेता 500 ज़रूरतमंदों को बांंटी राहत सामग्री

61
IMG-20200404-WA0507

रायबरेली। कोरोना वायरस (कोविड-19) को परास्त करने के लिए देश में किए गए 21 दिन के लॉकडाउन से दिहाड़ी मजदूरों, ठेले खुमचे वालों पर जीविका का संकट आ गया है। लॉकडाउन की अवधि में कोई भूखा ना सो जाएगी जिसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह सजग है। शासन प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों का पता लगाकर उनके घर राशन पहुंचाया जा रहा है। वहीं लोगों की मदद के लिए समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि भी आगे बढ़कर जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद कर रहे हैं। कोई राशन, तो कोई भोजन, कोई मास्क तो कोई सैनिटाइजर बांटकर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अमावा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के रायबरेली जिलाध्यक्ष रामदेवपाल, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह से प्रेरणा लेते हुए अमावा ब्लाक के लॉकडाउन प्रभावित,गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद 500 परिवारों को उनके घर जाकर राशन एवं आवश्यक वस्तुओं की किट देकर मानवता की सच्ची मिसाल पेश की। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने सभी से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। श्री सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइटें बुझा कर सभी लोग दरवाजे अथवा लॉन में मोमबत्ती, दीप, टॉर्च एवं मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर प्रकाश महाशक्ति का एहसास कराएं। श्री सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने 5 अप्रैल, रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए जो समय निश्चित किया है उसके पीछे कई रहस्य छुपे हुए हैं।

Click