उधारी माँगना किराना व्यवसायी को पड़ा भारी

252

रायबरेली। उधारी देने से मना करने पर एक किराना व्यवसाई पर लगभग आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया पीड़ित की तहरीर पर डलमऊ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कृष्णानगर मुराई बाग निवासी सुशील जायसवाल की किराने की दुकान है। आरोप है कि पड़ोस के ही पड़ोस के ही दीपक यादव शुक्रवार शाम को दुकान पर सामान उधार लेने के लिए आए जब उसने उधारी देने से मना कर दिया तो इससे खिन्न होकर दीपक कमलेश पुष्पेंद्र बबलू सहित लगभग 2 से 3 अज्ञात लोगों ने व्यवसाई के ऊपर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान कर दिया।

गंभीर अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया गया पीड़ित सुशील जायसवाल की तहरीर पर डलमऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि किराना व्यवसाई के ऊपर हुए हमले के मामले में दीपक यादव कमलेश पुष्पेंद्र बबलू एवं दो से तीन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • विमल मौर्य
Click