मेला सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद:श्री जन कल्याण समिति
रायबरेली: क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्री बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल मेला लगता है। जिसमें कई जनपदों के शिव भक्त बाबा का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। इस वर्ष भी मेले की तैयारियां चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाबा बाल्हेश्वर के होंगे दर्शन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं वा दुकानदारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। कई जनपदों से सर्कस एवं झूले अभी आये है। मंदिर पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे से बाबा के दर्शन के लिए आए भक्तों को कपाट खोल दिए जाएंगे जिससे बाबा का जलाभिषेक धूमधाम के साथ भक्त कर सकेंगे रविवार को श्रंगार पट अनावरण एवं दिव्य आरती और रात्रि को धार्मिक नाटक सती सुलोचना कानपुर के कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत भक्तों के लिए किया जाएगा जन कल्याण समिति के द्वारा मेला की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद व दुकानदारों के लिए सभी जरूरतों की व्यवस्थाएं पूरी कर मेला परिसर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी व जन कल्याण समिति की युवा कार्यकर्ता टीम जगह-जगह मौजूद रहेगी।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
आज बाबा के लाखों भक्त करेंगे श्री बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार में जलाभिषेक
Click