प्रधान व बीईओ ने संयुक्त रूप से किया प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण

20

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीठापुर बढैया के नवीन भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय का लोकार्पण ग्राम प्रधान श्याम दुलारी व खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार ने कहा कि यह भवन सिर्फ ईंट गारे का नहीं है, यह शिक्षा का मंदिर है। समाज की जिम्मेदारी है कि इन शिक्षा के मंदिरों में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे कि विद्यालय परिवेश को सुंदर बनाया जा सके जा सके। इसके अलावा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष पन्नालाल, प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री विश्वास बहादुर सिंह मंत्री और एआरपी प्रवीण बाजपेई ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। साथ ही बच्चों द्वारा कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी अतिथियों द्वारा प्रधानाध्यापक पूनम श्रीवास्तव की मेहनत की प्रशंसा की गई। विद्यालय के विकास में उनके योगदान की सराहना ग्राम प्रधान ने भी की। कार्यक्रम का संचालन आशीष प्रताप सिंह ने किया। अन्त में सभी अतिथियों के प्रति पूनम श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अशोक कुमार, सरिता देवी, अनीता देवी, सुधा सिंह, रेनू, रितेश चौधरी, हीरालाल यादव, चौधरी सुरेश जैसवर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click