लालगंज, रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सुरेंद्र सरस्वती नगर लालगंज, रायबरेली में अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस, गुड फ्राइडे एवं हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रज्ञा बाजपेई ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ किया साथ विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों ने मिलकर हनुमान चालीसा व हनुमान जी की आरती की।
तत्पश्चात् विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने हनुमान के वीरता ज्ञान और पराक्रम का बखान झाँकी के माध्यम से प्रदर्शित किया और जय श्री राम के नारे की गूंज से सम्पूर्ण विद्यालय कृतार्थ हो गया। अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के परिप्रेक्ष्य में विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रकार के गेम कराए गए जिनमें बच्चों ने पूरी तन्मयता से प्रतिभाग किया और अपने अंदर छुपे हुए हुनर को दिखाया।
खेलों के प्रति बच्चों को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में कॉर्डिनेटर शिवांग अवस्थी ने बताया कि मानव जीवन में खेलों का सर्वाधिक महत्व है। खेल से ही मानव का शरीर स्वस्थ एवं पुष्ट होता है, इसके साथ ही सोचने की क्षमता में भी वृद्धि होती है। महान विचारक एवं चिंतक अरस्तु ने कहा था कि-‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।‘
इसी क्रम में ‘गुड फ्राइडे‘ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि गुड फ्राइडे ईसाइयों का प्रमुख दिवस है, इसे ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन प्रभु ईसा मसीह को भारी यातनाओं के पश्चात् सूली पर चढ़ा दिया गया था, उन्हीं की याद में ईसाई समुदाय के लोग गिरजा घरों में जाकर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उपवास भी रखते हैं।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने ‘हनुमान जयंती‘ के अवसर पर हनुमान जी के चरित्र पर व्यापक प्रकाश डालते हुए कहा कि हनुमान जी का चरित्र हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद है, उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य को करने में कर्तापन का अहंकार नहीं होना चाहिए कार्य कितना भी बड़ा हो हमारे द्वारा क्यों न किया जाए पर हमारा भाव यही होना चाहिए कि यह सब कार्य प्रभु की कृपा से ही हो रहा है, वे मुझे माध्यम बनाकर ही मुझसे सारे कार्य करवा रहे है, ऐसा भाव रखने से जीवन में अहंकार का नाश हो जाता है। साथ ही सभी को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यार्थी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
- संदीप कुमार फिजा