मेधावी छात्र- छात्राएं और अभिभावक सम्मानित

14

पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद

लालगंज, रायबरेली। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज लखनापुर में मेधावी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सम्मान समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ!मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक रहे।

श्री पाठक ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षक कड़ी मेहनत करते हैं! उनकी ओर से शिक्षण काल में ही विद्यार्थियों को दी जाने वाली श्रमेव जयते की सीख उनके जीवन भर काम आती है!उन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया! विशिष्ट अतिथि रहे कोतवाल हरिकेश सिंह ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने गुरुजनों के मार्ग निर्देशन में चलकर अपने गुरुजनों व अभिभावकों का नाम रोशन करें!उन्होंने सभी को सफलताएं हासिल करने के लिये शुभकामनाएं भी दी! इसके पूर्व समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वन्दना से हुआ!

प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित व प्रोत्साहित किया व विद्यालय में आधुनिक शिक्षा हेतु हर सम्भव प्रयास करने का भरोसा भी दिया!

सम्मानित होने वाले अभिभावकों में शिवमोहन सिंह,कामता सिंह,ग्राम प्रधानपति सर्वेश कुमार,बी.डी.सी.सदस्य रामनारायण,लल्ला सिंह,अरुण सिंह,सुन्दर सिंह सुशील तिवारी,बनारसी लाल,मोनू आदि शामिल रहे! जबकि पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में कृतिका चौधरी,अंकिता,दीपिका, सोनी,हर्षित सिंह,अंशिका,मधुरिमा तिवारी आदि शामिल रहे! इस अवसर पर विद्यालय के सरंक्षक शारदा बक्श सिंह,सह सरंक्षक संजय सिंह,प्रधानाचार्य भालेन्द्र सिंह,अखिलेश तिवारी,रामकपूर सिंह,मोहित शुक्ला,प्रवीण कुमार,अमित मिश्रा,अनिल अवस्थी,रमेश,अकबाल,दिनेश पाल,सुशील सिंह,सुरेश बीर,अभिषेक,विनोद,चेतन शर्मा,सुशील यादव,राधेश्याम,सीता सिंह,सुनीता देवी,काली किशोर,विष्णुकांत,सोहन,पूनम, सूर्यभान,रंजीत,अजय,आरती, पूजा,आंचल,मोहिनी आदि मौजूद रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click