लॉकडाउन के दौरान किसानों के सामने आई यह बड़ी समस्या….

35

इनपुट – शिवा मौर्य

रायबरेली – जनपद के लगभग सभी गांव में गेंहू फसल पककर खड़ी हुई है। और देश प्रदेश में फैली कोरोनावायरस महामारी को लेकर भारत सरकार के आवाहन पर सभी जनपदों को लॉक डाउन भी किया है। इस लॉक डाउन के के चलते भारत सरकार द्वारा सभी को घरों में रहने का आदेश दिया गया है लेकिन जहां किसानों पर मंडरा रहा खतरा सवाल बनता जा रहा है। इस लॉक डाउन के चलते ना तो मिल रहे हैं मशीन चलाने वाले मजदूर और ना ही मिल रहे मशीनों के पार्ट्स सालों से खड़ी मशीनें जंग लगी हुई खड़ी हैं और उनमें पार्ट्स भी नहीं मिल पा रहे हैं जिसकी वजह से किसानों को खुद अपने खेतों में डराती लेकर उतरना पड़ रहा है और इस खड़ी फसल को काटा जा रहा है। आज किसान हर तरफ से परेशान और जूझ रहा है, चाहे वह जानवरों से हो या दैविक आपदा से। एक तरफ इन्हीं फसलों को जानवरों ने काफी नुकसान किया वहीं भारी बारिश ने भी खूब कहर ढाया। अब बची खुची फसल पर भी ग्रहण लग रहा है। इस लॉकडॉन के बीच सरकार की तरफ से किसानों को राहत भरा कोई संदेशा नहीं आया है कि किसान अपनी फसलों को कैसे काटेंगे? इसको लेकर किसान खुद ही दरांती लेकर खेतों में उतर चुके हैं और फसलों को काटने का काम कर रहे हैं।

Click