चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लाक डाउन व्यवस्था का लिया जायजा। उन्होंने लोगों से अपने अपने घर में रहने की अपील भी की।
उन्होंने कर्वी तहसील के अंतर्गत गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया तथा सीपी सिंह आवासीय विद्यालय में ठहरे लोगों से खानपान स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी की।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तहसील मऊ के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरका में ठहरे व्यक्तियों से खानपान स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की तथा उन्होंने व्यक्तियों से कहा कि आप लोग माक्र्स, तौलिया, साफी, गमछा से अपना अपना मुंह अवश्य ढके रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए। उन्होंने लोगों से यह भी जानकारी की कि आप लोग कहां से आए हैं तथा क्या काम करते थे और किस जनपद तथा जनपद के किस गांव के निवासी हैं । उन्होंने उप जिलाधिकारी मऊ तथा तहसीलदार मऊ को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन लोगों को दूर-दूर व्यवस्था कराएं तथा महिला पुरुष को अलग-अलग रखा जाए प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ को निर्देश दिए कि विद्यालय जहां टूटा फूटा है उसका मरम्मत कराएं उन्होंने तहसीलदार मऊ को यह भी निर्देश दिए कि ठहरने वालों की सूची बनाएं जिनके 14 दिन पूर्ण हो गए हैं उनसे हलफनामा लेकर संबंधित गांव के ग्राम प्रधान को बुलाकर उनसे भी लिखित रूप में ले करके भेजने की व्यवस्था करें। इसके बाद जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए की किचन में साफ सफाई अच्छी तरह से रहे तथा लोगों के खाने-पीने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान दें और छोटे बच्चों को दूध की भी व्यवस्था कराते रहें। उन्होंने विद्यालयों में नामित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आप लोग लगातार निरीक्षण करके विद्यालयों में ठहरे हुए लोगों की सभी व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराएं तथा प्रत्येक दिन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य होता रहे कोई भी व्यक्ति बीमार ना होने पाए अगर कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है तो उसे तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराकर उपचार कराएं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ राजबहादुर तहसीलदार मऊ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।