चित्रकूट। संस्कार सेवा ट्रस्ट के माध्यम से ट्रैफिक चौराहा, में संचालित कोरोना वायरस आपदा सहायता शिविर के माध्यम से आज ट्रैफिक चौराहा से गुजरने वाले जरूरतमंदों, निराश्रित, असहाय एवं गरीब जनों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराया गये। ट्रस्टी गण राजवैद्य कृष्ण कांत शास्त्री, जय प्रकाश शुक्ल, सन्तोषी लाल शुक्ल एवं हरिश्चंद्र के नेतृत्व में संस्कार सेवा ट्रस्ट के स्वयंसेवको ने सचल हाथ ठेलिया शिविर के माध्यम से रास्ता में मिलने वाले गरीब परिवार के लोगो को शुद्ध भोजन पैकेट उपलब्ध कराया।ट्रस्ट द्वय श्री शास्त्री और श्री शुक्ल ने बताया कि कल दिनाँक 9 अप्रैल 2020 से बने बनाये भोजन पैकेट के स्थान पर गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियो को स्वयं से भोजन तैयार करने के लिए आटा, सब्जी, दाल, तेल और मसाला का पैकेट ग्रामीण क्षेत्र में प्रदान किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से एल्मुनियम फॉयल के डिब्बों में तैयार शुद्ध और पौष्टिक भोजन के निर्माण, पैकिंग और वितरण में समाजसेवी समूह के लवलेश केसरवानी, शिव नारायण केसरवानी, नर्मदा प्रसाद यादव उर्फ लल्लू, संजय गुप्ता, लालचंद केसरवानी, अवध बिहारी कोरी, कृष्णा, श्रीमती ललिता केसरवानी, मोहनलाल कुशवाहा, शिवानी केसरवानी आदि ने सक्रिय सहभागिता की।ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए ग़ांधी गंज वार्ड के पूर्व सभासद डब्लू गुप्ता ने 25 किलो चावल और नारायण डेरी, पटेल चौराहा ने 01 तीन रिफाइन तेल देने की सहर्ष घोषणा की है। संस्कार सेवा ट्रस्ट के जनकल्याण कार्यक्रम को चलाने के लिए अनेक लोगों ने ट्रस्टी जनों से मिलकर आश्वासन दिया है।
संस्कार सेवा ट्रस्ट ने ज़रूरतमंदों को भोजन के पैकेट दिया
Click