सेवानिवृत उप निरीक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

27

दोनों उपनिरीक्षक के ऊपर अब समाज और परिवार की जिम्मेदारी : एसडीएम

लालगंज, रायबरेली। सरेनी में गुरुवार को थाने के उपनिरीक्षक संतोष सिंह व इसरार खान के सेवानिवृत्त होने पर क्षेत्रवासियों व साथियों ने भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों उपनिरीक्षक कहने को तो सेवानिवृत्त हो गए हैं,लेकिन अब समाज व परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई है।

दोनों लोगों को चाहिए कि अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग दें। दोनों अधिकारी ईमानदार और कर्तव्य के प्रति सजग रहते थे। इसके पूर्व साथियों व क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से लादकर उनको भावभीनी विदाई दी। संचालन प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने किया।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक,कोतवाल हरिकेश सिंह,लालगंज कोतवाल शिवशंकर सिंह,खीरों कोतवाल देवेंद्र अवस्थी,लल्लू सिंह भदौरिया,राहुल मिश्रा,महेश तोमर,सुशील कुमार,रजनीश कुमार,विनीत यादव,सौरभ कुमार,शिवकरन सिंह उर्फ कल्लू ग्राम प्रधान गहरौली,धर्मेंद्र सिंह ग्राम प्रधान सहनीपुर,पिंटू पटेल ग्राम प्रधान हमीरगांव,देशदीपक सोनी ग्राम प्रधान काल्हीगांव,बसंतबहादुर सिंह चौहान ग्राम प्रधान दुधवन,तेज प्रताप सिंह उर्फ लाला,जयशंकर सिंह,निर्भय सिंह,रजोले तिवारी आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click