भोपाल । मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश नार्थ जोन प्रभारी और एमपी धमाका के एडिटर-इन-चीफ दीपक तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से पत्रकारों के लिए सुरक्षा किट सहित पत्रकारों को कोरोना जागरूकता बढ़ाने संबंधी विज्ञापन प्रदाय करने, पत्रकारों के लंबित विज्ञापन देयकों का भुगतान करने तथा सभी पत्रकारों का बीमा कराने की मांग की है।
श्री तिवारी ने कहा कि देश और प्रदेश कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण के खतरे से जूझ रहा है । मध्यप्रदेश के पत्रकार भी कोरोना से बचाव और सावधानी जैसी खबरों / समाचारों के कवरेज के दौरान लोगों के संपर्क में आते हैं इस बीमारी के संक्रमण का खतरा पत्रकार एवं उसके परिवार के साथ-साथ सरकार के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारियों के लिए हो सकता है।
अतः जनसम्पर्क संचालनालय के माध्यम से पत्रकारों के लिए मास्क सैनिटाइजर जैसी सुरक्षा किट उपलब्ध कराए जाने, पत्रकारों के लंबित विज्ञापन देयकों का भुगतान करने, सभी पत्रकारों का बीमा कराने और कोरोना से जागरूकता बढ़ाने संबंधी विज्ञापन सभी पत्र-पत्रिकाओं को प्रदान करने के आदेश देने का आग्रह मुख्यमंत्री जी से किया गया है।