राजातालाब में 20 जून से शुरू हो रहे दो दिवसीय रथयात्रा मेले की तैयारियां पूरी

90

वाराणसी। राजातालाब, क्षेत्र में दो दिवसीय रथयात्रा मेला की तैयारी पूरी हो गई है। मंगलवार को रानी बाज़ार के विधि महाविद्यालय स्थित महादेव शंकर मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा का रथ निकाला जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। रथ को रंग रोगन कर तैयार कर दिया गया है और मेला स्थल पर भी सजावट आदि की जा रही है।

मंगलवार को रानी बाज़ार से शाम को भक्त भगवान जगन्नाथ का रथ कचनार, बीरभानपुर, गाँव होकर हरपुर स्थित भैरव तालाब तक दो किमी रथ खींच कर पहुंचाएंगे। यहां रानी बाज़ार, राजातालाब और भैरव तालाब तक दो दिवसीय मेला लगेगा। भैरव तालाब में भक्त भगवान के दर्शन पूजन करेंगे और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान यहां भव्य मेला लगेगा।

21 जून की शाम को रथ को भक्त खींच कर वापस रानी बाज़ार में पहुँचाएँगे। इस तरह दो दिवसीय मेले का समापन होगा।

रथयात्रा मेला की सुरक्षा समिति गठित

20 से 21 जून तक लगने वाले ऐतिहासिक रथयात्रा मेला के सफल संचालन के लिए रथयात्रा मेला सुरक्षा समिति का गठन कर मेला से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर रथयात्रा मेला के सही संचालन के लिए जवाबदेही निर्वहन के लिए पदाधिकारियों को प्रभार दिया गया।

समिति में आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल, अध्यक्ष राजकुमार राजभर, उपाध्यक्ष जय शंकर पाल, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद पटेल, कोषाध्यक्ष श्यामलाल बेनवंशी, संगठन मंत्री विनोद कुमार कुशवाहा, प्रबंध संरक्षक सुदामा राम, मीडिया प्रभारी मुहम्मद अनवर, राजकुमार गुप्ता होंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार राजभर ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है।

राजकुमार गुप्ता

Click