भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर। शनिवार को सुबह तेज रफ्तार ट्राला हाईवे में 132 केवी पावर हाउस के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस घटना में पेड़ टूटकर फैक्टरी फीडर एवं केनाल फीडर की लाइन में गिर गया। इस वजह से दोनों फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई।
शनिवार को सुबह करीब पांच बजे तेज रफ्तार ट्राला 132 केवी पावर हाउस के समीप अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ से जा टकराया। इस घटना में पेड़ टूटकर फैक्टरी फीडर एवं केनाल फीडर की लाइन में जा गिरा।
इससे दोनों फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर बाद पेड़ को हटाकर बिजली कर्मियों ने क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत में जुट गए। घण्टों की मशक्कत के बाद मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कराई।
आपूर्ति ठप होने से ब्लाक कार्यालय,नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तपोभूमि, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज,डायट आदि में कार्य प्रभावित रहे।अवर अभियंता नरेंद्र पाल ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है। ट्राला चालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- एमडी प्रजापति