एक वर्ष से मनरेगा मजदूरी के लिए भटक रहे श्रमिक, नहीं मिल रहा राशन

24

डलमऊ (रायबरेली)। विकासखंड डलमऊ के एक गांव में बीते 1 वर्ष पहले किए गए काम का पैसा मनरेगा मजदूरों को अभी तक नहीं मिला है और ना ही इस लाक डाउन की स्थिति में शासन द्वारा भेजा गया निशुल्क राशन मिल पाया है जिसको लेकर गांव के लगभग दर्जनों श्रमिकों ने उपजिलाधिकारी डलमऊ से शिकायत कर मनरेगा मजदूरी व राशन दिलाए जाने की मांग की है मामला विकासखंड डलमऊ के ग्राम पंचायत कन्हा का है जहां के बलभद्रपुर के लगभग एक दर्जन श्रमिकों ने उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उन्होंने 1 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत के नाले में काम किया था किंतु ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र के द्वारा अभी तक मनरेगा में किए गए काम की मजदूरी नहीं दी गई है ऐसी स्थिति में उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है शासन द्वारा मिलने वाला निशुल्क राशन भी उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है श्रमिकों ने उपजिलाधिकारी से मनरेगा मजदूरी व राशन दिलाए जाने का अनुरोध किया है उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया है कि मनरेगा श्रमिकों द्वारा शिकायतें प्राप्त हुई है जिसके लिए खंड विकास अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click