कोरोना वॉरियर्स बन सचेत कर रही छाया- छवि

91

कुलपहाड़ के श्री रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की छात्राएं है दोनों बहने

कोरोना से बचाव के टिप्स देकर प्रतिदिन यू ट्यूब पर अपलोड करती है वीडियो

राकेश अग्रवाल,विशेष संवाददाता

कुलपहाड ( महोबा ) नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की दो स्टूडेंटस बहनें सोशल मीडिया पर कोरोना वारियर बन कर उभरी हैं। दोनों बहनें कोरोना महामारी से बचाव के लिए न केवल वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर रही हैं बल्कि कोरोना से बचाव के नित नए तरीकों के बारे में भी बता रही हैं।

आरबीपीएस की कक्षा दस में अध्ययनरत छाया शर्मा एवं कक्षा आठ में पढने वाली उसकी छोटी बहन छवि शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा की विषय बनी हुईं हैं. पढाई की उम्र में ये दोनों बहनें समाज को कोरोना वायरस से बचाव का पाठ पढा रही हैं ।

कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद चल रहे हैं ,ऐसे में दोनों बहनों ने समाज में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने और संवेदनशीलता बढाने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड करने का फैसला किया। इसमें मददगार बने उनके फोटोग्राफर/ वीडियोग्राफर पिता मुकेश ।उन्होने दोनों बेटियों से वीडियो शूटिंग का वादा किया और यह सिलसिला एक सप्ताह से चल रहा है । छाया और छवि ने शुरुआत के दो वीडियो अंग्रेजी में तैयार कर अपलोड किए । वीडियो को जिसने देखा उसने दोनों बहनों की तारीफ की साथ ही सुझाव भी दिया कि क्यों न वीडियो को हिंदी भाषा में तैयार किया जाए। जिससे आम जनमानस भी दोनों बहनों द्वारा दिए जा रहे संदेश को सहजता से समझ और ग्रहण कर सके। छाया और छवि दोनों मिलकर अब तक चार वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड कर चुकी हैं।

दोनों बहनें वीडियो बनाने के लिए पहले स्क्रिप्ट तैयार करती हैं इसके बाद शूटिंग उनके पिता करते हैं । इसके लिए बहनों ने लाॅकडाउन और गो कोरोना ,एवं कोरोना को हराना है भारत को जिताना है जैसे स्लोगन लिखी टी शर्ट पहनती हैं । आरबीपीएस के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल दोनों स्टूडेंट को कोरोना वारियर बताते हुए कहते हैं कि स्टूडेंटस ने साबित कर दिया है कि वे इस तरह के मामलों में कितने गंभीर हैं और घर पर रहकर भी समाज के लिए काम किया जा सकता है।

अब जबकि पूरी दुनिया में कोरोना के चलते लगभग पचपन हजार लोग जान गंवा चुके हैं । ऐसे में इन बेटियों के संदेश को सभी को गंभीरता से लेने की जरूरत है. छाया छवि के इन जागरुकता वीडियोज को यूट्यूब पर Chhaya chhavi corona video kulpahar टाइप कर देखा जा सकता है।

छाया छवि के इन जागरुकता वीडियोज

Click