महराजगंज, रायबरेली। आजादी के 75 वर्ष बाद भी सड़क निर्माण ना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है।
बताते चलें की विकासखंड क्षेत्र स्थित हुसैनगंज मजरे पाराखुर्द से पुरासी वाया मोहनगंज व सुखलिया को जोड़ने वाला मार्ग का निर्माण आजादी से अब तक नहीं किया गया। तीन किलोमीटर इस कच्चे रास्ते की नपाई तो पीडब्लूडी द्वारा कई बार कराई गयी किन्तु नतीजा कागजों तक ही सीमित रहा।
सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक ग्रामीणों द्वारा दर्जनों पत्राचार कर गुहार लगाई गयी लेकिन पीडब्लूडी अधिकारियों के कान में जू तक ना रेंगा। जिससे आजिज हो ग्रामीणों नें सोमवार को हुसैनगंज चौराहे पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है।
जनसमस्या को लेकर शुरू किए गए अनशन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय जन मौजूद रहे। सभी नें कहा की जब तक ज़िम्मेदार आकर आश्वासन नहीं देते तब तक अनशन खत्म नहीं होगा। मालूम हो की इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण मुख्यमंत्री दरबार तक पद यात्रा कर चुके।
पद यात्रा करने वाले रंजीत सिंह नें बताया की बरसात में कच्चे मार्ग के चलते गांव में एंबुलेंस तक जाना मुश्किल वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे रास्ता खराब होने से घर में ही रहने को मजबूर होते है। दर्जनों बार शिकायती पत्र देने के बावजूद सड़क निर्माण के नाम पर पीडब्लूडी कुछ भी नहीं कर रहा।
वहीं दूरभाष पर एक्सईएन पीडब्लूडी महिपाल सिंह नें बताया की 250 जनसंख्या से कम की आबादी होने के चलते सड़क निर्माण का स्टीमेट नहीं भेजा जा सकता।
- अशोक यादव एडवोकेट