जिले की कृषि इकाई चरखारी में ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा की उपस्थिति में किसानों को निशुल्क बीज किट वितरित किये गये। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। परन्तु कुछ किसानों के अंगूठे मशीन में न लग पाने की वजह से उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा। अरविन्द कुमार रजक प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार ने बताया कि अभी सरसों का बीज निशुल्क वितरित किया जा रहा है इसके पश्चात जैसे जैसे बीजों की उपलब्धता होती जायेगी वैसे उन्हें किसानों को वितरित किया जायेगा बीज प्राप्त करने के करने के लिए किसान पंजीकरण एवं आधार कार्ड अनिवार्य है एक पंजीकरण पर एक किलो हाइब्रिड सरसों या दो किलो सादा सरसों प्राप्त की जा सकती है दूरदराज से आये हुए ग्रामीण किसानों को अंगूठा न लग पाने की वजह से खाली हाथ घर लौटना पड़ा। इस पर उप कृषि निदेशक महोबा अभय कुमार यादव ने कहा है कि अंगूठा न लगने की समस्या उनके संज्ञान मैं है इसकी जानकारी लखनऊ उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है जल्द ही यह समस्या दूर की जायेगी मौके पर प्रधान अटकौहा काशी , बालकिशन प्रधान गोरखा एवं ग्रामीण अंचल से आये किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा ने कृषि विभाग में वितरित किये निशुल्क बीज किट
Click