अघोषित विद्युत कटौती से किसानों पर मंडराया संकट

25

पलेवा के समय में अन्नदाताओं को रुला रही बिजली कटौती।
शासन के दावों के सापेक्ष किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है। पलेवा के समय में अन्नदाताओं को बिजली की अघोषित कटौती रुला रही है। चरखारी क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से किसानों पर संकट मंडराने लगा है और वह बुरी तरह से परेशान है। यही हाल अन्य जगहों पर भी बना हुआ है। हालांकि चरखारी के भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने विभाग के अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति दुरुस्त कराकर किसानों को पर्याप्त बिजली दिलाने को कहा है। बता दें कि इन दिनों पलेवा का समय चल रहा है। लेकिन विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई है। विद्युत कटौती का कोई समय नहीं हे लाइट कब आ रही कब जा रही समय फिक्स नही है दिन-दिन भर बिजली गायब रहने से आम लोगों के साथ ही किसान बुरी तरह से परेशान है। चरखारी के रिवई फीडर से जुड़े जतौरा, कीरतपुरा, काकुन, नटर्रा, पंचमपुरा, रिवई गांव में लाइट का समय निश्चित नही है। बिजली कब आए और कब जाए इसका कोई ठिकाना नहीं। किसानों की समस्या को देखते हुए चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात कर किसानों को सिंचाई के लिए बिजली देने को कहा है। हिदायत दी है कि विद्युत कटौती न की जाए। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं इस मामले में विद्युत विभाग के जेई से बात करने की कोशिश की गई और फोन लगाया गया पर उनका फोन नहीं उठा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click