नगर पंचायत मांधाता में लगभग 70 सफाई कर्मचारी है और 4 सुपरवाइजर हैं

101

नगर पंचायत मांधाता का रजिस्टर्ड ठेकेदार और कोई है काम कोई बिचौलिया देखता है।
बिचौलिया का सीधा कहना है कि जहां पर गंदगी है साफ सफाई नहीं हो रही है अधिशासी अधिकारी मांधाता नगर पंचायत अध्यक्ष मांधाता इसके सीधे जिम्मेदार हैं।
मेरा काम है लेबर की पूर्ति करना जो भी मास्टर रोल वहां से बनकर आता है मुझे पेमेंट मिल जाता है सफाई हो या ना हो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
जिसमें से केवल दो सुपरवाइजर प्रतिदिन ड्यूटी करते है दो लोग फ्री में तनख्वाह मानदेय ले रहे हैं उनका कहीं अता पता नहीं है।
नगर पंचायत मांधाता में गंदगी जस की तस इसका जिम्मेदार कौन क्या सड़क की साफ सफाई करने से स्वच्छ भारत मिशन अभियान होगा सफल
आखिर कार अन्य वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है मास्टर रोल पर फर्जी हाजिरी लगाकर प्रतिमाह हो रहा है लाखों का वारा न्यारा
कब तक सोते रहेंगे नगर पंचायत मांधाता का चुनाव हारे हुए लोग
क्या इन लोगों को नगर पंचायत क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव नहीं लड़ना है क्या पूछती है नगर पंचायत मांधाता की जनता इस गंभीर मुद्दे पर सबकी बोलती क्यों है बंद।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click