महाप्रबंधक ने किया 8वें सर्तकता बुलेटिन का विमोचन

44

लालगंज रायबरेली आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर सतर्कता जागरूकता तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे-प्रतिज्ञा शपथ, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा और मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं एसडीजीएम अकमल वदूद ने ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें‘‘ थीम पर आधारित 8वें सतर्कता बुलेटिन का विमोचन किया। इस बुलेटिन में उच्च अधिकारियों ने अपने सतर्कता से जुडे अनुभवों को लेखों के माध्यम से लेखनीबद्ध कर साझा किया है। इसके साथ सतर्कता एंगिल, ई मेजरमेण्ट, दीर्ध एवं लघु शास्तियों की कार्यवाही, सर्तकता केस स्टडी, महत्वपूर्ण रेलवे बोर्ड प्रपत्र आदि सतर्कता बुलेटिन के मुख्य अकर्षण हैं।
महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्टोर, मेकनिकल, विद्युत, आदि विभागों द्वारा विभाग स्तर पर सतर्कता बुलेटिन जारी किया जाए जिससे लोगों को करने और न करने वाले कार्यों की जानकारी हो सके।रेलवे प्रक्रिया संहिता का सरल भाषा में पुर्नलेखन किया जाए जिससे सभी स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी नियमों को समझ सकें और उनका पालन कर सकें। आगे उन्होने कहा कि हेल्प लाइन नम्वर, केस रिड्रेशल सिस्टम, वेण्डर अदालत आदि की व्यवस्था की जाए जिससे लोगों को तत्काल लाभ मिल सके, केवल स्वयं ही नहीं बल्कि आपके अधीनस्त कर्मियों की कार्यशैली को बेहतर बनाने के प्रयास होने चाहिए।
इस अवसर पर आरेडिका के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता एसएस कलसी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार कटियार,, प्रधान मुख्य विधुत अभियंता हरीश चन्द्र, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक हरीश खण्डेलवाल, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं एसडीजीएम अकमल वदूद, प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेश कुमार शकरवाल सहित उच्च अधिकारियों ने सहभागिता की एवं विचार व्यक्त किए।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click