जीएसटी की गुत्थी न व्यापारी सुलझा पाया न व्यापारकर अधिकारी -प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा

20

जीएसटी जल्दबाजी में लागू हुआ कानून है जिसमें बारह सौ संशोधन करने पड़े।

महोबा , जीएसटी ऐसा मकड़जाल रहा जिसे न व्यापारी सुलझा पाया न व्यापारकर अधिकारी। नगर उद्योग व्यापार मंडल के वार्षिक समारोह एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उक्त उद्गार व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने व्यक्त किया। लेकिन इसके बाद भी व्यापारी ईमानदारी से कर चुका रहा है l अपना पेट पाल रहा हे और आपदा के समय गरीबों की मदद के लिए भी खड़ा रहा।
नगर उद्योग व्यापार मंडल का वार्षिक समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मोहनरामजी के धर्मशाला में आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश अधक्ष ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। नगर अध्यक्ष चरखारी आनंदस्वरूप दमेले द्वारा जीइसटी की जटिल प्रक्रिया पर ध्यानाकर्षण पर बोलते हुए। मिश्र ने कहा कि इस समस्या को मंडल बखूबी जानता है और वर्ष 2017, 18 से ही व्यापार मंडल कठिनाइयों को कम करने के लिए काम भी कर रहा है। उन्होंने कहा जीएस्टी को जल्दबाजी में लागू किया इसलिए चार साल में इसमें 12 सौ संशोधन करने पड़े है। फिर भी जटिलताएं खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी जटिलता को सिर्फ छोटा व्यापारी अकेला नहीं बल्कि आज तक इसके अधिकारी, वकील बड़े व्यापारी भी समझ नही पा रहे है। लेकिन व्यापारियों की हर समस्या पर हमारा मंडल ध्यान देते हुए मदद करता है। अपर एसपी द्वारा चरखारी को छोटा कस्बा कहे जाने पर श्री मिश्र ने कहा कि चरखारी इकाई एक ऐसी मजबूत इकाई है जिसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हैं और नगर अध्यक्ष दमेले के सुझाव राष्ट्रीय स्तर पर रखे गए है और उनका निराकरण हुआ है। जीएसटी की जटिलता को बिंदुवार रखा तथा कहा जीएसटी को आज तक कोई व्यापारी नही समझ पाया है।ऑनलाइन खरीदारी को भी उन्होंने स्थानीय बाजार के लिए घटक बताया। कार्यक्रम को अपर एस पी सत्यम कुमार, अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश , एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार चरखारी, भागीरथ नगायच विनोद पुरवार अजीत गुप्ता ने भी संबोधित किया। सम्मान समारोह में इंटरमिडियट बोर्ड परीक्षा प्रदेश टॉपर शुभ चपरा, प्रदेश में सातवें स्थान पर रहे पुष्पेंद्र यादव, संजीत राजपूत, मुस्कान,आकाश द्विवेदी, ध्रुव प्रताप सिंह, प्रशांत सैनी, हिमांशु, प्रेमलता दीपशिखा अदीबा सहित दो दर्जन मेधावियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कैलाश ताम्रकार, रामबाबू, पूर्व पालिका अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा, दीपक गुरुदेव अनिल सोनी, केतन गुप्ता ,मोहमद सईद, न्यामत सौदागर सुखनंदा शास्त्री, कन्हैयालाल अग्रवाल, योगेश मिश्रा, रजनीश गुप्ता, सीओ उमेशचंद्र, प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद गुप्ता सहित कस्बा के सभी व्यापारी मौजूद रहे। बेहतरीन संचालन युवा व्यापारी राहुल बड़ोनिया ने किया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click