राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पनवाड़ी की छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई इंदिरा गांधी सम्मान से सम्मानित किया गया

71

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पनवाड़ी शिक्षण संस्था में नारी शक्ति मिशन- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
भारत रत्न प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती एवं भारत की महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देश को आजाद करने वाली भारत की प्रथम महिला महारानी लक्ष्मीबाई जिनका बचपन का नाम मणिकर्णिका मनु नाम से पुकारा जाता था उनकी जयंती जन्म उत्सव कार्यक्रम को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की शिक्षक एवं सभी छात्राएं उपस्थित रही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा सर्वप्रथम बेटियों को पद पूजन किया गया एवं राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के अवसर पर बेटियों को साहित्य सामग्री पुस्तक भेंट की गई राष्ट्रीय एकता दिवस नवजात शिशु दिवस राष्ट्रीय औषधि दिवस के बारे में विस्तार से बच्चों को मोटिवेट किया गया समझाया गया। संस्था प्रधानाचार्य श्रीमती कौशल्या देवी श्रीवास ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं को पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक साहित्यिक संस्कृति विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़ा जाता है और उन्हें संस्कारित बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गोष्ठी आयोजित कर मोटिवेट किया जाता है।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पनवाड़ी की छात्रों को महारानी लक्ष्मी बाई एवं भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी सम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर कल्पना चावला द्वारा अंतरिक्ष में पहुंचने वाली पहली महिला को भी याद किया गया एवं सुष्मिता सेन प्रथम मिस यूनिवर्स और प्रसिद्ध अभिनेत्री महिलाओं को भी याद किया गया। महोबा जनपद भारतीय स्काउट गाइड रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पनवाड़ी की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई।
इंटर कॉलेज की शिक्षक श्रीमती दीप्ति अग्रवाल एवं पंकज यादव शिक्षक द्वारा विद्यालय में नैतिक शिक्षा भारतीय संस्कृति संस्कारों स्वच्छ भारत अभियान नारी शक्ति मिशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संबंध में समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा छात्राओं को जानकारी दी गई जिसकी शिक्षकों ने सराहना की।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click