प्रमुख सचिव आयुष ने होमियो मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया

32

औपचारिक निभा गए प्रमुख सचिव स्थिति में नहीं हुआ सुधार।

प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी ने राजकीय डॉ बृज किशोर होम्योपैथिक कॉलेज देवकाली का औचक निरीक्षण कर होमियो मेडिकल कॉलेज में हो रहे विकास कार्यों का सच देखा ।प्रमुख सचिव ने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया सभी चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे कक्षाओं में जाकर मेडिकल छात्राओं से पठन-पाठन की सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया इसके बाद प्राचार्य डॉ विजय पुष्कर को निर्देश दिया कि पुराने प्रयोगशाला भवन को हटाकर आधुनिक प्रयोगशाला भवन बनाए जाएं जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सके इसके लिए प्रस्ताव भेजे शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

प्रमुख सचिव आयुष नवनिर्मित शिक्षा भवन का निरीक्षण कर कहा कि पठन-पाठन कक्षा में एक की जगह दो डोर बनाया जाए जिससे कक्षा में जाने और निकलने में आसानी हो निरीक्षण के बाद विभागा अध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग में आवश्यकताओं की सूची उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराए प्राचार्य डॉ पुष्कर को निर्देश दिया कि मरीजो की जांच की सुविधाये और बढ़ाई जाए उन्होंने शिक्षा कक्ष की व्यवस्था देखकर प्राचार्य डॉ विजय पुष्कर की सराहना किया निरीक्षण में होमियो मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक डॉ उपेंद्र सिंह व डॉ माधुरी गौतम ने सहयोग किया। प्राचार्य डॉ विजय पुष्कर ने प्रमुख सचिव आयुष से मेडिकल कॉलेज के लिए एंबुलेंस एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा दिलाने का आग्रह किया मेडिकल कॉलेज के सामने अतिक्रमण को देखकर नाराज हुई उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए प्राचार्य को जिलाधिकारी से मिलने को कहा तथा उन्हें भी पत्र लिखकर सूचित करने को कहा जिससे अतिक्रमण हटाया जा सके।फोटो मेडिकल कॉलेज में बन रहे नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करती प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी व अन्य।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click