महोबा की सोनम नामदेव ने किया जिले का नाम रोशन।
महोबा , बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज और एडुस्टफ समूह के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय गोष्ठी कार्यशाला जनपद महोबा की ओर से संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुगिरा में कार्यरत शिक्षका सोनम नामदेव को सम्मानित किया गया।
सोनम नामदेव को जनपद महोबा की ओर से सम्मान मिलने पर पूरे बेसिक शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है। बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज एवं स्वप्रेरित शिक्षक समूह एडुस्टफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय नवाचारी शिक्षक समागम सातत्य का शुभारंभ मेयोहॉल चौराहा स्थित सारस्वत पैलेस में करते हुए प्राचार्य डायट एवं सीटीई अशोक कुमार सिंह ने कहा कि टीम एडुस्टफ उत्तर प्रदेश के प्रयास सराहनीय व अनुकरणीय हैं। ऐसे नवोन्मेषी शिक्षकों के प्रयासों से पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा को एक नई पहचान हासिल हो रही है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बतौर मेजबान प्रयागराज के कार्यों एवं एडुस्टफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि प्रयागराज की धरती पर प्रदेश भर के नवाचारी शिक्षकों का जुटान हो रहा है और इसके द्वारा हम सब एक दूसरे से कुछ नया सीखने और उसे अपने विद्यालय व अपने जनपदों में लागू करने हेतु प्रयास करेंगे।
प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने कार्यों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी, अपने नवोन्मेषी प्रयासों एवम किए जा रहे कार्यों यथा छात्र उपस्थित ,नामांकन, अधिगम संप्रति ,समुदाय के सहयोग, निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए अलग-अलग तरह के प्रयासों से किस प्रकार से अपने विद्यालय और जनपद में प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अनुकूल बनाया है इसका प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा टीचिंग लर्निंग मैटेरियल्स TLM का भी प्रदर्शन किया गया जिसका अवलोकन एवं उसमें प्रस्तुत चार्ट पोस्ट लाइव ऑडियो विजुअल सामग्री को देखकर लोग मन्त्र मुग्ध हुए। प्रथम दिवस जनपद आजमगढ़, भदोही , महोबा , जौनपुर , प्रयागराज ,कासगंज, सहारनपुर, कन्नौज, बाराबंकी, बदायूं, बिजनौर के शिक्षकों ने अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिए। दूसरे दिन कन्नौज, इटावा, अलीगढ़,फतेहपुर,गाजीपुर ,गोरखपुर ,उन्नाव, कुशीनगर, पीलीभीत, लखीमपुर, खीरी, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात,बाराबंकी के प्रतिभागी शिक्षकों ने अपनी पीपीटी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित राज्य शैक्षिक प्रबंधन संस्थान के निर्देशक दिनेश कुमार सिंह आंग्ल भाषा संस्थान के प्राचार्य स्कन्द शुक्ल ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल