महोबा , नरेंद्र सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरखारी मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेज 2 के अंतर्गत आपदा प्रबंधन संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, ओलावृष्टि , चक्रवात , सर्पदंश, बोर बिल में गिरना, नाव दुर्घटना ,और नीलगाय, ज्वालामुखी, सुखा, वज्रपात आदि से बचने के उपाय बताएं और किसी भी आपदा में हमें घबराना बिल्कुल नहीं है।
जिसमें कार्यदायी संस्था टाइम सेंटर फॉर लर्निंग लखनऊ से सुनील रावत प्रशिक्षक के रूप में और द्वितीय दिन अग्निशमन टीम से सूरज पाल यादव ,रोहित दिवेदी ,सूरज प्रकाश शर्मा ने बच्चों को आग से कैसे बचाना है इसकी विशेष जानकारी दी। इस मौके पर प्रतिभा राजपूत प्रधानाध्यापिका ,अजीत कुमार ,सुभाष बाबू, अनिता त्रिपाठी, अरविंद राजपूत, सरधेश कुमार आदि रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्कूली बच्चों को आपदाओं से बचने के बताये गए उपाय
Click