कार्यदायी संस्था की प्रगति रिपोर्ट सही न मिलने पर डीएम ने लगाई फटकार

31

महोबा , जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक की लागत की सभी परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्य दायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्य एवंम सीएमआईएस पोर्टल से संबंधित सभी निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर हैंडओवर किया जाए तथा जिन कार्यदायी संस्था की प्रगति कार्य रिपोर्ट ठीक नहीं हैं।

उन कार्य दायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य को जल्द पूर्ण कराकर हैंडओवर किया जाए। ड्रग वेयरहाउस की कार्यदायीं संस्था ने बताया कि 90 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शेष काम को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर 15 जनवरी तक हैंडओवर किया जाए। डीआईओएस ने बताया कि कबरई, जैतपुर, चरखारी एवं पनवाड़ी में चार कस्तूरबा विद्यालय का निर्माण कार्य जिले में चल रहा है, जिनका 80 प्रतिशत कार्य सभी विद्यालयों में पूर्ण कर लिया गया है।

जनवरी माह में काम को हैंड ओवर कर दिया जायेगा। पशुपालन विभाग द्वारा 6 गौशालाओं का निर्माण कार्य चल रहा है 70 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया गया है तथा बचा हुआ शेष काम को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। जल निगम द्वारा मकनिया देव में डब्ल्यूटीपी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है टेस्टिंग का कार्य बाकी है टेस्टिंग के कार्य को पूर्ण कराकर जल्द काम को हैंड ओवर किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशाराम सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click