महोबा , अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के उपलक्ष्य में श्रीनगर कस्बे में अक्षत वितरण कार्यक्रम के तहत कई मुहहले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर अक्षत कस्बावासियो को सोपै साथ ही भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए भक्तो को आमंत्रण दिया।
श्रीनगर कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित दीक्षित ने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर के लोगों को अक्षत सौंपे। साथ ही श्री रामलला के भव्य मंदिर की जानकारी कस्बावासियो को दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता अमित दीक्षित, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप सोनी, रतीश रावत, नारायण कुशवाहा, अमित शुक्ला, शिवम दीक्षित, राघवेंद्र तिवारी , वीरेंद्र श्रीवास,विशाल सोनी, नीरज शिवहरे, चौधरी यादव, मन्नुलाल कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए दिया आमंत्रण
Click