महोबा , पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा लखनऊ के आदेशानुसार स्कीम नंबर 9 के अंतर्गत जनपद के विभिन्न सरकारी भवनों सर्विलेंस सेल, आरटीओ ऑफिस, पंचायत भवन, वन विभाग कार्यालय इत्यादि का प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर ऑडिट एवं इलेक्ट्रिक सेफ्टी फायर ऑडिट के सम्बन्ध में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया तथा उपलब्ध स्टाफ एवं कर्मचारियों को आग से बचाव संबंधी प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई। जनसामान्य को भी अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अकार्यशील अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल कार्यशील कराए जाने हेतु एवं शेष अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को मानकों के अनुसार स्थापित कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
सरकारी ऑफिसों में टीम द्वारा चलाया गया अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता अभियान
Click