सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है संकल्प यात्रा का उद्देश्य- राकेश गोस्वामी

39

महोबा , विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन सदर विधायक राकेश गोस्वामी की उपस्थिति में किया गया। जहां ग्रामवासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया ताकि वह शीघ्र ही सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके। विकासखंड कबरई के ग्राम पंचायत मझलवारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने की बात पर जोर दिया गया।

सदर विधायक ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर पात्र तक केंद्र तथा प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचना है सभी को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु सभी को संकल्प लेना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा ,हर घर जल योजना ,शौचालय ,आयुष्मान कार्ड, पीएम सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। योजनाओं के लाभ के लिए परेशान लोगों को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने देश को विकसित बनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी की मौजूदगी में लोगों की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ बलवान सिंह, सिजहरी प्रधान नरेश राजपूत, पलका प्रधान धर्मेंद्र बुंदेला , मझलवारा प्रधान पूरनलाल बूथ अध्यक्ष अशोक मिश्रा वृन्दावन राजपूत, चन्द्र प्रकाश राजपूत सहित दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click