गेहूं खरीद शुरू होने के पहले ही होने लगे गड़बड़झाले

20

रंगे हाथों पकडा नायब तहसीलदार ने

कुलपहाड़ (महोबा)। गेहूं खरीद की अभी शुरुआत भी नहीं हुई कि मिलीभगत से गडबडझाले शुरु हो गए हैं। गोदाम का रखरखाव चैक करने गए नायब साहब यह देखकर दंग रह गए कि गोदाम में पहले से ही गेहूं के बोरे आ चुके है।

जिलाधिकारी के आदेश पर गेहूं खरीद केन्द्र और गोदामों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। इसी कडी में नायब तहसीलदार राधेश्याम गौर बेलाताल विकास खंड के ग्राम खमा पहुंचे और गोदाम का निरीक्षण करने के लिए सोसाइटी के सचिव से गोदाम खोलने को कहा लेकिन सचिव ने गोदाम खोलने से मना कर दिया। नायब साहब ने जब ताला तुडवाया तो गोदाम के एक कमरे से ५३ बोरी गेहूं और दूसरे कमरे से ५४ बोरी गेहूं बरामद किया। नायब तहसीलदार ने गोदाम सीज कर आगे की कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है।

Click