आज अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन संपन्न हुआ साधु संतों के आशीर्वाद से इस मौके पर सिख समाज के लोग और अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक अथवा अयोध्या के विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने भूमि पूजन संपन्न कराया उन्होंने कहा कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है यह 5 वर्षों से होती आ रही है अयोध्या की रामलीला करोना कल में शुरू हुई थी और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हर वर्ष शुभकामनाएं देते हैं पत्रों के द्वारा अयोध्या की रामलीला को। अयोध्या की रामलीला 16 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक रामघाट रेलवे स्टेशन के सामने निकट सतरंगी पल अयोध्या में चलेगी यह अयोध्या की रामलीला का विशेष संस्करण है भगवान श्री राम मंदिर को लेकर इसमें भाग्यश्री (वेदमाती), रवि किशन (लक्ष्मण), मनोज तिवारी (परशुराम), राहुल भूचर (राम), अनिमेष (हनुमान), वेद सागर (भारत), रावण की भूमिका में जाने-माने अभिनेता मनीष शर्मा , राजा मुराद (अहिरावण), ममता जैन (सीता), रूबी चौहान (मेघनाथ), विनय (कुंभकरण), अमिता नांगिया (मंदोदरी), मैग्नीशा (सुलोचना), प्रतीक्षा चौहान (त्रिजटा), दीप्ति शर्मा (सूर्पनखा), जसमीत कौर (कौशल्या), रितु शिवपुरी (केके), मालिनी अवस्थी ( मां शबरी) आदि हस्तियां मौजूद रहेगी।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन संपन्न कराया अयोध्या के विधायक श्री वेदप्रकाश गुप्ता ने
Click