महोबा , बढते साइबर अपराध के ग्राफ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की पहल पर जनपद स्तर पर जनपदवासियों को साइबर अपराध की जानकारी प्रदान किये जाने व साइबर अपराध घटना की रोकथाम हेतु ऑपरेशन ज्ञान कवच चलाया गया। साथ ही जनपद के समस्त थानो में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना के आदेश दिये गए जिससे जनपदवासियों के साथ होने वाले साइबर अपराध को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा इसी उद्देश्य के साथ शुक्रवार को जनपद स्तर पर पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु जाने-माने साइबर एक्सपर्ट रक्षित टण्डन को आमंत्रित किया गया था। साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर एक्सपर्ट रक्षित टण्डन को पुष्पगुच्छ व मोमेन्टो प्रदान कर साइबर जागरुकता कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
साइबर एक्सपर्ट द्वारा जनपद के थानों में गठित साइबर हेल्प डेस्क में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें विशेष रुप से बैंक फ्रॉड रोकने व सभी प्रकार के फ्रॉड के साक्ष्य संकलन करने के तरीके सहित डिजिटल एविडेंश व फिजिकल एविडेंश के साक्ष्य संकलन के वैज्ञानिक तरीके व विभिन्न एप्पलिकेशन के माध्यम से साइबर अपराध रोकने व साइबर अपराध का खुलासा करने के सम्बन्ध में विशेष जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि स्थानीय लोगो में साइबर अपराध के प्रति जागरुकता अभियान पूर्व की भांति निरंतर चलाये जाये। प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया में होने के साथ-साथ यूपीआई का भी इस्तेमाल करते हैं। इसलिए साइबर अपराध की खतरों के बारे में जानकारी होने पर ही उनसे बचाव संभव है। शातिर अपराधी आपकी गोपनीय जानकारी हैक कर लेते है जो बैंक खाते तक पहुंचकर धोखाधड़ी को अंजाम देते है। इसलिए बचाव हेतु दोहरी सुरक्षा ही सबसे अहम उपाय है। आने वाली अनजान लिंक को क्लिक न करने और कोई भी अनजान ऐप डाउनलोड ना करने सहित बैंकिंग और शॉपिंग करते समय क्या क्या सावधानी बरतनी है इसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाय।
यदि कोई साइबर अपराध का शिकार हो तो तत्काल ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी बेवसाइट तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल फोन किये जाने सम्बन्धी आवश्यक जानकारियां जनपदवासियों को प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए जिससे किसी के साथ किसी भी प्रकार का कोई साइबर धोखाधडी न होने पाये। इस साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी, साइबर थाने में नियुक्त पुलिस कर्मी, थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
साइबर एक्सपर्ट द्वारा साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचने के बारे में दी गई जानकारी
Click