ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, विपक्षियों को फंसाने को रची थी साजिश

24

महोबा , कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत सिंह भवानी मंदिर समदनगर के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने की सनसनीखेज घटना घटित हुई थी। घटना की वीडियो फुटेज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। इस घटना के सम्बन्ध में वादिया ममता पत्नी विजय तिवारी निवासी समदनगर द्वारा कोतवाली में धारा 307, 504, 506 अभियोग पंजीकृत किया था।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा उक्त सनसनी घटना का तत्काल संज्ञान लिया गया एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर, दीपक दूबे के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली स्वॉट एवं सर्विलांस पुलिस टीम के साथ संयुक्त पुलिस टीम का गठन करते हुए उक्त सनसनीखेज घटना के सफल अनावरण किये जाने हेतु क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गये थे।

गठित हुई संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु विभिन्न सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तथा विभिन्न साक्ष्यों का संकलन कर सुरागरसी पतारसी की गई। जिसमें पुलिस टीम को कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए जिससे ज्ञात हुआ कि रात्रि में जो सिंह भवानी मंदिर के पास समद नगर मे फायरिगं की घटना हुई थी वह सारी घटना राज तिवारी व उसकी बुआ जो छतरपुर की रहने वाली है जिसने छतरपुर से दो गाड़ियो से अपराधियो को लाकर फायरिंग की घटना कराई थी जिसमे संतोषी भी उन्ही गाड़ियो मे छतरपुर से महोबा आयी थी। यह घटना विपक्षी को फसाने के उद्देश्य से की गई थी। सभी अपराधी रात्रि मे ही उन्ही दोनो गाड़ियो से वापस छतरपुर की तरफ चले गये थे। इस जानकारी के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित किए जाने व उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु गठित संयुक्त पुलिस टीम जनपद छतरपुर के लिये रवाना हुई व विभिन्न स्थानों में दबिश एवं सघन पूछताछ की गई।

इसी घटना को कारित करने वाले अपराधी घटना का माहौल जानने के लिये जिले में आये हुए थे, जिसकी सूचना पुलिस को हो गई जिस पर पुलिस टीम ने पुलिस लाइन के आगे रहेलिया सूर्य मंदिर मोड़ तिराहे पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने हेतु सघन चेकिंग आरम्भ कर दी। जिस पर एक चार पहिया गाड़ी लाल रंग की ब्रेजा कार आते दिखाई पड़ी, जिसको रोका गया जो पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, सभी को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व पूछताछ के आधार पर कोतवाली नगर में पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में परिवर्तित धारा 307, 195, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामदगी पर थाना सम्बन्धित अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली नगर में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद चार पहिया मारुती सुजकी ब्रेजा कार को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सभी व्यक्तियो से सामुहिक रुप से पूछा गया जिसमें संतोषी उर्फ संतोष तिवारी ने बताया कि उसका मायका सिंह भवानी मंदिर के पास समद नगर मे स्थित है। राज तिवारी उसका भतीजा है। जिसे कुछ पुरानी बातो को लेकर पडोस में रहने वाले व्यक्तियों से झगडा था जिन्हे फंसाने के लिये राज तिवारी के साथ षडयंत्र के तहत कुछ लड़को के साथ राज तिवारी के घर पर रात मे फायरिंग कराने तथा विरोधियो पर एक बड़ा मुकदमा लिखा देने से उनकी कमर टूट जायेगी। इसी योजना के तहत उसने छतरपुर म0प्र0 में रहने वाले कुछ अपराधी किस्म के लड़को को अपने घर बुलाया तथा आदमी अधिक होने के कारण लाल रंग की ब्रेजा कार नं. यूपी 14 सी वाई 7447 के अवाला एक स्विफ्ट डिजायर कार नं. एमपी 16 सी 8377 जिसे कैलाश प्रजापति चलाकर लाया था हम सभी सात लोग दो गाड़ियो से छतरपुर से चलकर महोबा आये और हम सभी लोगो ने साजिश के तहत राज तिवारी के घर के सामने फायरिग करते हुये गाली व धमकी दिया। और फिर हम लोग, भाग कर अलग अलग गलियो से छतरपुर रोड अपनी गाड़ियो के पास आये और उन्ही दोनो गाड़ियो से हम सभी लोग वापस छतरपुर चले गये थे। इसी बीच पुलिस के जनपद छतरपुर म0प्र0 आने की भनक लग गई जिस पर हम लोग ने अपने-अपने फोन को फेक दिया एवं कई जगह भाग-भाग कर स्थान परिवर्तन कर पुलिस को गुमराह किया।

आज पुनः हम लोग उक्त घटना का माहौल जानने के लिए जनपद आये थे कि उन्हें पकड लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में चन्द्रशेखर उर्फ कल्लू चौरसिया पुत्र दीप कुमार चौरसिया उम्र 30 वर्ष निवासी खोया मंडी के पास मलकपुरा हाल पता तमराई मुहल्ला सिटी छतरपुर, अंकित सेन उर्फ कतली पुत्र बबलू सेन उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम सेवास थाना सिटी कोतवाली गढ़ा कोटा जिला सागर हाल पता कुझरेठी महल के पास छतरपुर, नफीस खान पुत्र गयासीनट उम्र करीब 28 वर्ष निवासी छतरपुर विश्वनाथ कालोनी सिटी छतरपुर, नरेन्द्र सेन पुत्र कल्लन सेन उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मोहल्ला कड़ा की बरिया के पास सिटी छतरपुर, राज तिवारी पुत्र विजय तिवारी उर्फ राजा बाबू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी सिंह भवानी मंदिर के पास समदनगर, संतोषी उर्फ संतोष तिवारी पत्नी महेन्द्र तिवारी उम्र करीब 55 वर्ष निवासी विश्वनाथ कालोनी आरा मशीन के पीछे सिटी छतरपुर, लल्लन पाल पुत्र हरिचरन पाल निवासी टोरिया मोहल्ला छतरपुर वांछित, कैलाश प्रजापति वांछित शामिल है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click