ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या पर गंभीर हो अधिकारी, लापरवाही पर होगी कार्यवाही – सीडीओ

21

रायबरेली ग्रीष्म ऋतु को लेकर इस बार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक नई रणनीति बनाई जा रही है जिसको लेकर सीडीओ अभिषेक गोयल द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों के संग बैठक की और उन को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी पेयजल से संबंधित सुविधाएं हैं उनको तत्काल संज्ञान में लेकर सुचारू रूप से चलाए जाएं। पेयजल समस्या जनपद के लिए बहुत ही बड़ी समस्या है। इस समस्या से संबंधित अधिकारी को मिले निर्देशों के बाद कितने कारगर साबित होंगे विभागीय अधिकारी लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि जितने तो हैंडपंप गांवों में नहीं खराब होंगे उससे ज्यादा तो सरकारी दफ्तरों कार्यालयों के बाहर लगे हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। इस पेयजल संकट और घटते जल स्तर को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा सभी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों व जल निगम के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और उनको ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में बढ़ने वाली पेयजल संकट घटते जलस्तर व अन्य समस्याओं को लेकर दिशा निर्देश तो दे दिए गए हैं लेकिन इस दिशा निर्देशों पर कितने खरे साबित होते हैं यहां के अधिकारी, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल रायबरेली सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गांवों में हजारों हैंडपंपों की स्थिति दयनीय है, कोई सालों से खराब होकर पड़ा है तो कोई महीनों से, किसी में बरसों से पानी नहीं आता तो किसी में लगाते ही बोर भ्ष्ट हो गया है। हजारों की संख्या में खराब पड़े इन हैंडपंपों से कैसे पेयजल समस्या को दूर करा पाएंगे जिला प्रशासन के मातहत यह पेयजल समस्या इन के लिए लिए एक चुनौती साबित है। हालांकि चाहे वह जल निगम के द्वारा लगवाए गए हैंडपंप हो या विधायकी कोटे से हो या अन्य स्रोतों से लगाए गए हो, जनपद में 50% हैंड पंप काम ही नहीं कर रहे हैं।

शिवा मौर्य रिपोर्ट

Click