महोबा , में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष पर जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालय और उच्च शिक्षा के समस्त विद्यार्थियों के साथ सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मानव श्रृंखला बनाकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि सुभाष चंद्र बोस जयंती को मानव श्रृंखला बनाकर माध्यमिक विद्यालय में मनाई गई वही इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन साई इंटर कालेज महोबा में किया गया ,जिसमे जिला विद्यालय निरीक्षक,पुलिस विभाग लोक निर्माण विभाग के साथ साथ ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन,बस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार,व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम गुप्ता के साथ विद्यालय में संचालित वाहन के चालक ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन परिवहन विभाग के ए आरटीओ सुनील दत्त ने के द्वारा किया गया वही सुनील दत्त ने कहा कि सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा वही एआरटीओ सुनील दत्त ने कहा कि वाहन चलाते समय चौराहा मैं इधर-उधर देखकर अपना वहां पर करें और गाड़ी चलाते समय अपनअपने वाहन की गति अपने नियंत्रण में रखें वही कार्यक्रम के दौरान जिले के अधिकारी और कर्मचारी एवं कॉलेज के बच्चे और स्टाफ मौजूद रहा है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई
Click