महोबा , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरखारी द्वारा अम्बेडकर पाठशाला खंदिया में मनाई गई। जिसमें छात्र,छात्राओं ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण,पुष्प अर्पित कर नमन किया इस मौके पर पाठशाला संचालक इन्द्र कुमार कुशवाहा एबीवीपी पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की आज 23 जनवरी 2024 को 127 वीं जयंती मनाई गई क्रांतिकारी नेता सुभाष चन्द्र बोस के प्रमुख नारे, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा, दिल्ली चलो, जय हिन्द सुभाष चन्द्र बोस जी के प्रमुख नारे थे सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था। नेताजी का पूरा जीवन ही साहस व पराक्रम का उदाहरण है। इसी कड़ी में उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपनों को खास संदेश भेजकर सुभाष चंद्र बोस जयंती और पराक्रम दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य इन्द्र कुमार कुशवाहा ,पवन कुशवाहा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, हरिचरन,दीपक,मनीष प्रजापति,आनंद पाल,गंभीर यादव,नगर इकाई के कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
एबीवीपी द्वारा पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गयी सुभाष चन्द्र बोस जयंती
Click