महोबा , तहसील परिसर चरखारी से मतदाताओं को जागरूक करने एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओँ को प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व आज उपजिलाधिकारी चरखारी डा0 प्रदीप कुमार की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो तहसील परिसर से प्रारम्भ होकर पचराहा, नगरपालिका, एवं मुख्य बाजार से होकर निकली, मतदाता जागरूकता रैली में सम्मिलत स्कूली छात्र, छात्राऔ ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारों से लिखी तख्तियाँ ले रखी थी इसी के साथ ही छात्रों द्वारा लोगों से मतदान करने के लिए जागरुकता वाले नारे भी लगवाए गए एव शपथ भी दिलाई गई। मतदाता जागरूकता रैली में 18 वर्ष की आयू पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलत करवाने में सहयोग करने की अपील की गई, आज उ0प्र0 स्थापना दिवस भी है, मतदाताओं को उ0प्र0 स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं गईं। मतदाता जागरूकता रैली में सी.ओ. उमेश चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत, तहसीलदार आर. एन. मिश्रा, नायब तहसीलदार हेमकान्त त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आलोक मिश्रा, नगरपालिका वरिष्ठ लिपिक अयूब खान, संजीत, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा, सभासद पियूष खरे, राम द्विवेदी, राजकुमार कुशवाहा, सुनील द्विवेदी, तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रायें मौजूद रहीं। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस तथा मतदाता रैली तहसील प्रागंण से चलकर पचराहा, बस स्टैंड, सदर बाजार बी. पार्क , मण्डी तिगेला होते हुये तहसील मे समापन किया गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Click