महोबा , उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमे एथलेटिक्स, कबड्डी, बॉलीबाल, खो खो आदि प्रतियोगिताओं में जिले के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डाक्टर अभिषेक सक्सेना उपस्थित रहे। जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर खेलों की शुरुआत कराई। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, जिला क्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी के साथ अनेक समाजसेवी व अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
Click