एंबुलेंस चालक सुरजीत पटेल को उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला सम्मान

142

एंबुलेंस चालक सुरजीत पटेल को उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला सम्मान पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी यम शुक्ल प्रतापगढ़ ने किया सम्मान।

कम समय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता से इमरजेंसी सेवा देकर जिला मुख्यालय सकुशल मरीज को पहुंचाने के लिए सुरजीत पटेल को मिला सम्मान पत्र।

कोतवाली मांधाता के अकोढिया गांव निवासी सुरजीत पटेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता में एंबुलेंस चालक है उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने का मिला गणतंत्र दिवस पर सम्मान।

नगर पंचायत मांधाता अकोढिया गांव से उनकी पत्नी सभासद निर्वाचित हुई हैं।

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click