फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करीब 4 करोड़ धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

33

व्यापरियों ने एसपी को मोमेंटो के रूप में मौदहा की मशहूर चांदी की मछली भेंटकर किया सम्मानित।
महोबा , अमानत में ख्यानत कर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लगभग 4 करोड़ की धनराशि की धोखाधडी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी दस्तावेज, घटना में प्रयुक्त लैपटाप, 5 मोबाइल फोन, चोरी की कार सहित धोखाधडी की 1 करोड़ 9 लाख 92 हजार रुपये की धनराशि बरामद की गई हैं। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से जनपद के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि कोतवाली नगर में 11 जनवरी 2024 को वादी मुकदमा रसमीत सिंह मल्होत्रा पुत्र अजीत सिंह मल्होत्रा निवासी पिपरिया जिला नर्मदापुरव म0प्र0 द्वारा लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होने अंकित किया कि वह थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पहाडों का बोल्डर व क्रेशर कारोबारी है, उसकी तीनो फर्मों के नाम से जनपद में खनन पट्टा स्वीकृत व संचालित हैं, इन फर्मों की देखरेख हेतु बतौर मैनेजर सचिन प्रकाश पुत्र रामभवन यादव उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी गुसाईगंज सिठौली कलां थाना गुसाईगंज जनपद लखनऊ को नियुक्त किया गया था, जिसके द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विक्रय के करीब 4 करोड रुपये की धोखाधडी कर ली गई। जिसके लिये मैनेजर सचिन प्रकाश उपरोक्त से जरिये फोन वार्ता की गई तो उसने अपने सभी मोबाइल नम्बर बन्द कर लिये व फर्म के कार्यालय में रखे 8 लाख 50 हजार रुपये नगद लेकर किसी स्विफ्ट कार से फरार हो गया। इस तहरीरी सूचना के आधार पर कोतवाली नगर में धारा 420, 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलित कर विवेचना प्रचिलित की गई। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया तथा घटना के सफल अनावरण करने तथा भागे हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व दीपक दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस के सहयोग हेतु सर्विलांस पुलिस टीम को शामिल कर कुल 5 टीमों गठन किया गया, गठित हुई पुलिस टीमों द्वारा पानीपत, सोनीपत हरियाणा, दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ के लिये रवाना किया गया। गठित हुई पुलिस टीमों के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरुप उक्त धोखाधडी करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण साक्ष्यों का संकलन किया गया। इसी बीच शनिवार को कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सचिन प्रकाश के बीजानगर अवस्थित अपने किराये के मकान में चार पहिया कार से सामान लेने आया है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त को बीजानगर तिराहे के पास से पुलिस हिरासत में लिया। अभियुक्त की जामातलाशी पर फर्म से सम्बन्धित कूटरचित बिल बाउचर बरामद हुए जिसमें विभिन्न तिथियों में विभिन्न एमाउन्ट का रुपया अंकित है, रुपयों की गड्डी कुल 1 लाख 2 हजार 320 नगद, एक चेन व 1 अंगूठी पीली धातु, 1 मोबाइन सैमसंग, कार नम्बर यूपी 78 जी क्यूँ 7973 तथा कार के अन्दर 1 लैपटाप डेल कम्पनी व उसी सीट पर 4 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त सचिन प्रकाश ने बताया कि वह रसमीत सिंह मल्होत्रा द्वारा संचालित पहाडों का बोल्डर व क्रेशर कारोबारी की फर्मों का मैनेजर है उसने फर्म के रुपयों की धोखाधडी की तथा उन पैसों के माध्यम से शेयर मार्केट में ट्रैड़िंग किया तथा अन्य कम्पनियों के शेयर में भी रुपया लगाया जिसमें नुकसान हो गया जिसकी भरपाई के लिये उसने जो रायल्टी कम्पनी की बेची थी उसका पैसा ग्राहकों से फर्म के खाते में न डलवाकर अपने लैपटाप से फर्जी कूटरचित बिल बाउचर तैयार कर उसमें अपना खाता संख्या अंकित कर अपने खाते में फर्म का पैसा डलवाने लगा। आज वह फिर से फर्जी बिल बाउचर तैयार कर ग्राहकों को देने महोबा आया था कि आप लोगों ने पकड लिया। इसके अतिरिक्त बताया कि जब वह भागा था तब फर्म के कार्यालय में रखे नगद 8 लाख 50 हजार रुपये भी ले गया था, जिसमें काफी रुपये खर्च हो गये थे, बरामद 5 मोबाइल फोन को मैने शेयर बाजार में ट्रैडिंग करने के लिये खरीदे थे। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के खाते से 1 करोड 9 लाख 92 हजार रुपये जरिये चेक बरामद किये गये तथा शेष 78 लाख रुपये जो मार्केट में ग्राहकों के पास उधार हैं उनको भी बरामद किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से बरामद कूटरचित बिल बाउचर के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 467, 468, 471, 408 भादवि की वृद्धि की गई। अभियुक्त ने बताया कि बरामदशुदा कार उसने कबरई से चोरी की थी व इसी कार से भाग गया था। इस संबंध में थाना कबरई में धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। इस तरह अभियुक्त के कब्जे से चोरी की हुई स्विफ्ट कार कीमत करीब 8 लाख बरामद होने पर अभियुक्त के धारा 41सीआरपीसी, 411 भादवि की वृद्धि करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अन्य वैधानिक कार्यवाही सम्पादित कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर इस बड़ी धोखाधडी की घटना के सफल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से सम्पूर्ण क्रशर, पहाड़ व अन्य व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर है जिससे उनमें जनपदीय पुलिस पर विश्वास बढा है व सुरक्षित परिवेश की भावना प्रबल हुई है।पलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं निर्देशन पर पुलिस टीम जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही कर नित नये आयामों को गढ रही है। सम्मान समारोह के दौरान जनपद के व्यापारी बन्धुओं ने पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व सराहा तथा उनका विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनपदीय पुलिस टीम ने इस भीषण शीत ऋतु घने कोहरे की परवाह न करते हुए पीडित व्यावसायी की हर सम्भव मदद की व पीडित को भरोसा दिलाया कि उनकी कमाई का पैसा निश्चित ही उनको दिलाया जायेगा व अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी जायेगी। कहा कि पुलिस टीमे अनवरत 10 से 12 दिनों तक बहुत दूर – दूर के शहरों में अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगी रहीं। पुलिस की इस कार्यवाही से जनपद के व्यापारियों में पुलिस के प्रति भरोसा कायम रखा है जो निश्चित रुप में पुलिस की भूमिका मित्र पुलिस के रुप में विकसित करता है। इस दौरान जनपद के विभिन्न व्यापारिक बन्धु, पत्रकार बन्धु, सामाजिक कार्यकर्ता सहित भारी संख्या पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान व्यापारी बन्धुओँ ने पुलिस अधीक्षक को मौदहा की मशहूर चांदी की मछली मोमेन्टों के रुप में प्रदान की गई तथा जनपदीय पुलिस के अन्य सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मोमेन्टों व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click