सर्राफा दुकानदार अजयकांत सोनी की उपचार दौरान मौत

27

गत 25 जनवरी की शाम सर्राफा दुकानदार पर हमला कर बदमाश कीमती आभूषणों से भरा बैग छीन ले गए थे।
जिले के पनवाड़ी कस्बे के अलीपुरा निवासी अजय कांत सोनी पुत्र स्व. दुलीचंद्र सोनी कस्बा के चौबे मार्केट में सर्राफा की दुकान कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की भांति 25 जनवरी को शाम लगभग 6 बजकर 12 मिनट पर अजय सोनी अपनी दुकान बंद कर आभूषणों से भरा बैग लेकर अपनी बाइक से अलीपुरा अपने घर जा रहा था। अजय जैसे ही अपने घर के समीप लगभग 20 मीटर पहले पहुंचा था। वहां पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने एक राय होकर अजय सोनी पर हमला बोल दिया। फायरिंग करते हुए आभूषणों से भरा बैग छीन ले गए। आनन फानन अजय सोनी को पड़ोसियों द्वारा सीएचसी पनवाड़ी पहुंचाया गया। जहां अजय सोनी की गम्भीर अवस्था में हालत को देखते हुऐ डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। जिसकी हालत चिंता जनक बनी रही। आज सुबह लगभग 10 बजे अजय सोनी की मौत की खवर सुनते ही कस्बा का पूरा बाजार बन्द हो गया। दुकानदार दुकानें बंद कर थाने के बाहर एकत्र हो गए। माहौल देखते हुऐ स्पेशल फोर्स और महोबा जनपद हमीरपुर जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स अपर एसपी सत्यम सीओ हर्षिता गंगवार सहित आला अधिकारी थाने पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव झांसी से आया नही था। मृतक अपने पीछे पत्नी मीना एक लडका आर्यन उम्र करीब 13 बर्ष एक लड़की नंदनी उम्र करीब 15 बर्ष को छोड़ गया है। मौत की खवर सुन घरवालों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की शिनाख्त के लिए कर रही छापेमारी, फिर भी पुलिस के हांथ खाली

बदमाशों द्वारा सर्राफा दुकानदार को मरणासन्न कर लूट को अंजाम देने के बाद से सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा लूट के अनावरण के लिए चार टीमें गठित कर दी थीं। जो दिन रात लुटेरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर शिनाख्त में लगी हुई है। शक के आधार पर पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों वाले युवकों को हिरासत में लेकर कठोरता से पूंछताछ कर रही है। फिर भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click