महोबा कस्बा पनवाड़ी में बीते रोज चली गोलियां में अजय सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी पर 3 दिन बीत जाने के बाद भी अजय हत्या काण्ड की अभी तक गुत्थी सुलझी नहीं और पनवाड़ी के एक व्यापारी को बदमाशों ने व्हाट्सएप ऐप पर दी जान से मारने की धमकी और मांगी फिरौती।
गौरतलब हो कि कस्बा पनवाड़ी में बीते रोज बेखैफ बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसकी गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी की बदमाशों ने पनवाड़ी के महेंद्र राजपूत को जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगी जिससे व्यापारी सदमे में आ गया और उसने थाने पनवाड़ी में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही हम आपको बता दें कि जिम्मेदार अफसरों का खौफ़ अपराधियों में दिखाई नहीं दे रहा है और निरंतर जिले में एक न एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने का कार्य बे-खौफ़ होकर के अपराधियों के द्वारा किया जा रहा है। जिससे जिले में आये दिन नई-नई आपराधिक घटनाओं के मामले प्रकाश में निरंतर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जनपद में घट रहीं अप्रिय घटनाओं के चलते जनपद वासियों में भय व्याप्त हो रहा है। खबर लिखे जाने तक व्यापारी को पुलिस सुरक्षा प्राप्त हो गई है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
धमकी से सहमे व्यापारी ने थाने से मांगी सुरक्षा
Click