महोबा स्टेडियम में चल रहे इंडस वैली जूनियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट मैं वी आर क्रिकेट अकादमी महोबा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज पहले पुल का आखरी लीग मैच खेला गया, जिसमें जिसमे वी आर क्रिकेट अकादमी ने टास जीत कर पहले बैटिंग करते हुए अमित ने 40 बॉल में 69 और साहिल ने 16 और अनशुल ने 16 रन का योगदान दिया। जिससे वी आर क्रिकेट अकादमी ने 18 ओवर में 7 विकेट गवा कर 148 रन बनाए। जवाब मैं उतरी महोबा लाइंस की पूरी टीम 75 रन पर ऑल आउट हो गई। महोबा वी आर क्रिकेट अकादमी की ओर से कृष्णा ने तीन विकेट, धर्मेंद्र ने एक विकेट, अभिषेक ने तीन विकेट, यथार्थ तिवारी ने दो विकेट, काव्या शर्मा ने एक विकेट और अंशुल मिश्रा ने एक विकेट लिया, मैंने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित 69 रन को महोबा स्टेडियम के बाबूजी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
आज पहले पुल का आखरी लीग मैच खेला गया
Click