एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया।
ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंजना श्री प्रकाश अनुरागी ने लिया कन्यादान।
पनवाड़ी महोबा , विकासखंड पनवाड़ी के ब्लॉक सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 30 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिसमें 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए उनकी सुखमय जीवन की कामनाएं की ,शादी का प्रमाण पत्र भी सौंपा इस सामूहिक विवाह में पनवाड़ी विकासखंड के 29 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पंडित दीपक ब्यास आचार्य, पंडित अरुण दीक्षित आचार्य ने विवाह संपन्न कराकर उनकी विदाई की गई। शहर काजी अब्दुल हकीम के द्वारा एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया। पनवाड़ी विकासखंड के ब्लॉक सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत एवं अंजना श्री प्रकाश अनुरागी ब्लॉक प्रमुख पनवाड़ी , प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान पनवाड़ी संजय द्विवेदी, डॉ मंगल सिंह महान, उपेंद्र द्विवेदी, श्री प्रकाश मिश्रा, संतोष विश्वकर्मा, संतोष अग्निहोत्री, अलीपुरा प्रधान प्रतिनिधि बबलू रावत, नीरज द्विवेदी, , रवि पटेल दिदवारा ,बुडेरा प्रधान प्रतिनिधि मुरलीधर श्रीवास, सोरा प्रधान प्रतिनिधि रामाधीन अहिरवार, लोधी पुरा प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना अहिरवार, रिछा प्रधान प्रतिनिधि, राजू राजपूत भरवारा प्रधान प्रतिनिधि, श्री प्रकाश अनुरागी खंड विकास अधिकारी संतराम ,एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी ,सचिव निर्देश पटेल, रामआसरे यादव,सैफ खान , आलोक द्विवेदी, ,राहुल पाठक ,धर्मवीर अभिषेक चौरसिया, सचिव हरबंस अनुरागी, गणेश शंकर गुप्ता ,आदि ब्लॉक कार्यालय के स्टाफ सहित मौजूद रहा ,कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव हरबंस कुमार अनुरागी ने किया इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में जानकारी देते हुए ,बताया कि इस योजना से शासन द्वारा गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की पुत्री की शादी में 35000 रुपए , दस हजार रुपए समान 6000 अन्य खर्च में किए जाते हैं।
वर बधु का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने लिया कन्या दान
आज विकास खण्ड में हो रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में संपन्न हुआ। चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत एवं प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान पनवाड़ी संजय द्विवेदी एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी ने वर और बधू को आशीर्वाद दे नम आंखों से विदा किया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
सामूहिक विवाह में 29 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
Click