जान हथेली पर रख सड़क पार कर स्कूल जाने को मजबूर है

95

महराजगंज रायबरेली , कस्बे के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के नौनिहाल लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद के चलते जान हथेली पर रख सड़क पार कर स्कूल जाने को मजबूर है। बताते चले की कस्बे के पुलिस चौकी तिराहे के बछरावां रोड पर प्राथमिक विद्यालय आबादी के विपरीत दिशा में संचालित है जिसके चलते कस्बे के नौनिहालों को सड़क पार कर विद्यालय जाना होता है। जानकारी हो की विद्यालय के ठीक सामने स्थित राजमार्ग पर पूर्व में बनाई गयी जेब्रा क्रासिंग (सफेद पट्टिका) का कहीं नामोनिशान नहीं है वहीं विभाग द्वारा विद्यालय संबंधित बोर्ड भी स्थापित नहीं कराया गया। जिसके चलते भारी वाहन चालकों को विद्यालय आदि का आभासी चिन्ह ना दिखने से रफ्तार में किसी प्रकार की कमी नहीं की जाती। जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को सड़क पार करना कठिन चुनौती जान पड़ती है यही नहीं स्कूल समाप्ति होने पर अचानक सड़क पर आ जाने वाले बच्चों को देख वाहन चालकों को भी वाहन नियंत्रण करने समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना देखने को मिल सकती है। मामले में वरिष्ठ समाजसेवी सरदार फतेह सिंह ने बताया की प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए वहीं एई लोक निर्माण अनिल अग्रवाल ने बताया की जल्द ही जेब्रा क्रासिंग का निर्माण कराया जाएगा। वहीं एसडीएम राजितराम गुप्ता ने बताया की संबंधित समस्या को लेकर विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
बिना जेब्रा लाईन सड़क पार कर स्कूल जाती नौनिहाल

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click