विशाल मानसिक जागरूकता गोष्ठी एवं निशुल्क शिविर का दुलारा में किया गया आयोजन

31

महोबा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम एवं नोडल अधिकारी डॉ वी के चौहान के निर्देशन में चिल्ड्रन मेंटल हेल्थ सप्ताह के उपलक्ष्य में निशुल्क विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी उपचार शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुलारा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि घसीराम ग्राम प्रधान, डॉ गिरिजा प्रसाद, वसीम बेग ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक आदि द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया इसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई तथा डॉ गिरिजा प्रसाद, प्रेमदास मनोचिकित्कीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंकिता गुप्ता नैदानिक मनोवैज्ञानिक आदि विशेषज्ञों द्वारा मानसिक समस्याओं के विषय में जानकारी देते हुए जैसे नींद न आना, बुद्धि का कम विकास होना, उलझन , घबराहट, मिर्गी के दौरे मे पेशाब छूट जाना,मुह से झाग आना,जीभ कट जाना,किसी कार्य को बार-बार करना, साफ-सफाई अधिक करना मन में उदासी पढ़ाई में मन न लगना, परीक्षा के समय डर लगना ,नकारात्मक विचार आना आत्महत्या के विचार आना, भूत प्रेत के साया का डर लगना, मोबाइल का अधिक प्रयोग करना, नशा करना आदि, मानसिक उपचार तथा तनाव प्रबंधन तथा तेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14 416 एवं 1800 8914416 आदि के विषय में जानकारी दी गई एवं हेल्पलाइन नंबर 730 972 4176 तथा वहां पर आए हुए समस्त मरीजों को निशुल्क उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें लगभग 105 मरीजों को देखा गया जो 33 मरीज मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित पाए गए तथा मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए कैंप में वसीम बेग बी पी एम, पुर्णेश फार्मासिस्ट, शिवबरन, सुशीला राजपूत, रेखा देवी उपस्थित रहे तथा वहां पर उपस्थित दिव्यांग बच्चों को तथा बिस्कुट का वितरण एवं जिला चिकित्सालय मैं मानसिक स्वास्थ्य विभाग ओपीडी दिन सोमवार बुधवार शुक्रवार प्रातः 8 से 2 तक देखा जाता है आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा पंपलेट पोस्टर भी बांटे गए।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click