रायबरेली
कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढते प्रकोप को देखते हुए जनपद रायबरेली के तेज तर्रार युवा समाज सेवी राहुल निर्मल के कोरोना से भारत को जिताने के हौसले बुलंद होते जा रहे है। राहुल निर्मल बागी द्वारा लगातार जरूरतमन्दो को राशन, भोजन, मास्क व जरूरत की वस्तुओं को लोगो तक पहुचाने का काम किया जा रहा है। जब पूरा देश इस महामारी के लडने के लिये घर में रह कर भारत को कोरोना वायरस से जीता रहे है वही पर राहुल निर्मल बागी लोगो तक उनकी जरूरतों को पूरा करने में लगे रहे है। अब इन्हे क्या कहॉ जा सकता है रायबरेली का कोरोना वारियर्स या कुछ और……
राहुल निर्मल बागी खुद कपड़ा लाकर मास्क बनाकर लोगो तक पहुचाने का बिडा उठा रखा है, राहुल निर्मल बताया गया अब तक लोगो का 1500 मास्क वितरण जा चुका है जब तक कोरोना को हरा नहीं देते तब तक इसी तरह से लोगो व समाज की सेवा करते रहे रहेगें। राहुल निर्मल जनता के साथ-साथ बेजुवानो का भी ख्याल रखा जा रहा है वो प्रतिदिन गाय, कुत्ता, बंदर आदि को भी आपने हाथों से भोजना खिला रहे है इससे मालूम होता है उनके अन्दर सभी के प्रति प्रेम भरा पड़ा है चाहे वो आदमी हो या जानवर राहुल निर्मल का द्वारा आज मास्क का वितरण नारायण नगर, इंदिरा गार्डन के पास, महानंद पुर, गोल चौराहा, कृष्णा नगर पूरे सोनकर बस्ती व सडक पर आने जाते लोगो का मास्क का वितरण किया। इनके साथ रिऋभ सेन, नितेश चौधरी, शिवम् गुप्ता, आजाद सिंह, शुभम् श्रीवास्तव, रिंकू कश्यप, शीबू, शिवम् मिश्रा आनन्द दीक्षित आदि लोगो ने सहयोग किया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट