डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण,उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम को सौपा ज्ञापन

33

लालगंज (रायबरेली) , मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेल परिचालन के संबंध में स्टेशन की सुरक्षा और संरक्षा का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने पूर्व में संचालित ट्रेनों के पुनर्संचालन सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा। निरीक्षण करने पहुंचे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अमृत योजना के तहत लालगंज रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाना है। इससे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने स्टेशन परिसर में साफ सफाई का जायजा लिया। स्टेशन अधीक्षक से रेल परिचालन के विषय में जानकारी ली। इस मौके पर नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा की अगुवाई में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि लालगंज जिले की सबसे बड़ी व्यापारिक मंडी होने के साथ-साथ यहां रेल कोच फैक्ट्री और छोटे-छोटे उद्योग हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना है। ट्रेनों की संख्या कम होने से यात्रियों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कोरोना काल में रायबरेली से कानपुर चलने वाली आरसी गाड़ी का संचालन बंद कर दिया गया। जनहित और व्यापारी हित में ट्रेन का पुनः संचालन शुरू कराए जाने की मांग रखी। इसके अलावा गाड़ी नंबर 54211/54212 आरसी को प्रतापगढ़ से कानपुर वाया लालगंज के बीच, गाड़ी नंबर 14101/14102 इंटरसिटी कानपुर से प्रयागराज संगम को कानपुर से बनारस चलाये जाने की मांग की। स्टेशन पर बंद पड़ी एटीवीएम टिकट मशीन चालू कराने, आरक्षण का समय प्रातः 10 बजे से शाम 8 बजे तक किए जाने और स्टेशन में एलाउंसमेंट की सुविधा संचालित की भी पुरजोर मांग की। नगर युवा महामंत्री रौनक भदौरिया ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के तीनों फाटक पर बीच में पटरियों की जगह पर सड़के टूट गई है जिससे गाड़ियां फंस जाती हैं लोग चोटिल हो जाते हैं। व्यापार मंडल के ज्ञापन पर डीआरएम ने कहा कि सभी मांगे न्यायोचित हैं। जल्द कार्यवाही कराने का प्रयास कराया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के रोहित सोनी, अप्पू शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click